A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भारतीय वायुसेना दिवस 2020: कंगना रनौत ने 'तेजस' की झलक शेयर कर दी बधाई

भारतीय वायुसेना दिवस 2020: कंगना रनौत ने 'तेजस' की झलक शेयर कर दी बधाई

भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है।

kangana ranaut Indian Air Force Day 2020- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @KANGANATEAM कंगना रनौत 

देश आज 88वां भारतीय वायुसेना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बधाई देते हुए देश के वीर योद्धाओं को सलाम किया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी 'तेजस' की झलकी पेश करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। 

कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, "टीम तेजस सभी को भारतीय वायुसेना दिवस की बधाई देता है। हमारी फिल्म हमारे वायु सेना की महानता, शौर्य और बलिदान का एक प्रतीक है..... जय हिंद।"

कंगना रनौत-BMC मामले में सभी पक्षों की दलीलें पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बता दें कि कंगना रनौत कई महीनों बाद फिल्म के सेट पर वापसी कर खुश हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को फिल्म 'थलाइवी' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह डॉयरेक्टर एएल विजय से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा है, "गुड मॉर्निग दोस्तों, ये मेरे प्रतिभाशाली और सबसे स्नेही निर्देशक एएल विजय जी के साथ कल सुबह की चर्चा के समय की कुछ फोटो हैं। इस दुनिया में कई अद्भुत स्थान हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे सुखद और सुकून देने वाली जगह फिल्म सेट है। हैशटैग थलाइवी।"

कंगना रनौत ने फिल्म के सेट से शेयर की कुछ झलकियां, 'थलाइवी' की कर रही हैं शूटिंग

फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। 

Latest Bollywood News