मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंग शनिवार से शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी भंडारकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी। तस्वीर में उनके साथ अन्य कलाकार भी नजर आए। इस तस्वीर को साझा करते हुए भंडारकर ने कैप्शन में लिखा-' फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की शूटिंग शुरू हो गई'।
बता दें कि साल 2020 में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' है। इस फिल्म में कोविड पैनडेमिक की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों को हुए कई तरह के भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक तनाव के बारे में बताया जाएगा। फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, सई तम्हनकर, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावड़ी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए भंडारकर ने आईएएनएस से कहा, "एक तरफ, ऐसे लोग हैं जिन्हें जीवन में ठहराव के कारण अपने शौक, जुनून और व्यक्तिगत संबंधों को बहाल करने का मौका मिला। दूसरी तरफ, समाज के कई वर्गों में, कोविड की वजह से बुनियादी स्थिरता समाप्त हो गई।
मुझे यकीन है कि यह विश्व स्तरीय परिदृश्य है। लेकिन मैं फिल्म के साथ विभिन्न फिल्म समारोहों में यात्रा करना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि हमारी दुनिया इससे प्रभावित हुई। उन्होंने कहा, "यह एक मजबूत चरित्र की कहानी है, जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित है। हमारे दर्शक उनसे जुड़ पाएंगे, क्योंकि ये सभी पात्र हमारे अंदर रह रहे हैं।"
(इनपुट/आईएएनएस)
Latest Bollywood News