मुंबई: फिल्मकार इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर साथ में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके अलावा इम्तियाज अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल वह अब एक लघु फिल्म 'ब्रुनो एंड जूलियट' लेकर आए हैं, जो दो कुत्तों की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्मकार का कहना है कि यह किरदारों की एक ऐसी परंपरागत प्रेम कहानी है, जो अपरंपरागत तरीके से पेश की गई है।
अली ने 3 फिल्मों के लिए 'रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स' के साथ सहयोग किया है और 'ब्रूनो एंड जूलियट' पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी को अली ने लिखा है और वही इसे पेश कर रहे हैं और इसका निर्देशन खावर जमशीद ने किया है। यह फिल्म गुरुवार को उनके यू ट्यूब चैनल लार्ज शॉर्ट फिल्म्स पर रिलीज हो गई। अली ने कहा, "'ब्रुनो एंड जूलियट' किरदारों की एक परंपरागत प्रेम कहानी है। फिल्म दो प्रेमियों के एक साथ आने के लिए बुनियादी जरूरतों को दर्शाता है। सिर्फ इसी फिल्म में कुत्ते प्रेमी के रूप में हैं।"
इस लघु फिल्म में दो कुत्तों ब्रुनो और जूलियट की अनोखी दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है। जमशीद ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। वह अपने पड़ोस के कुत्तों की गतिविधियों को बारीकी से देखते थे और उनके बीच की दोस्ती उन्हें आकर्षक लगी, इसलिए कैमरा लेकर 22 दिनों तक वह उनकी गतिविधियों को फिल्माया। VIDEO: अब बंद नहीं होगा कपिल शर्मा का शो, ‘चंदू चायवाला’ की हुई वापसी
Latest Bollywood News