A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इमरान अब्बास चाहते हैं पाकिस्तान में रिलीज की जाए सलमान की 'टाइगर जिंदा है'

इमरान अब्बास चाहते हैं पाकिस्तान में रिलीज की जाए सलमान की 'टाइगर जिंदा है'

सलमान खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को लेकर पिछले काफी चर्चा बनी हुई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से फैंस में इस फिल्म देखने के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

imran abbas- India TV Hindi imran abbas

इस्लामाबाद: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को लेकर पिछले काफी चर्चा बनी हुई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से फैंस में इस फिल्म देखने के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। वैसे सलमान के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। अब उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ने भी 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर की सराहना की है और शुभकामनाएं दी कि फिल्म पाक में रिलीज हो।

गौरतलब है कि फिल्मकार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'टाइगर जिंदा है' 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसे पाकिस्तान में वहां की सुरक्षा एजेंसियों के गलत चित्रण के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। इमरान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "फिल्म 'टाइगर जिंदा है' देखने के लिए उत्सुक। सलमान खान और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं। 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तान में भी रिलीज करना चाहिए।"

बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर सलमान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। फिल्म में वह एक पाकिस्तानी एजेंट जोया के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (OMG! ‘गोलमाल अगेन’ की सफलता के बाद अजय देवगन ने ठुकराई पत्नी काजोल की फिल्म)

Latest Bollywood News