देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से लगभग सभी शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। एग्जाम से लेकर बड़े-बड़े इवेंट्स तक कैंसिल हो चुके हैं। इनमें मध्य प्रदेश में होने वाला आईफा अवॉर्ड्स 2020 भी शामिल है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि आईफा का प्रोग्राम आप घर बैठे देख सकेंगे। डिजिटल आईफा रॉक्स शुरू हो चुका है, जिसके तहत आप मोबाइल पर हर शाम पांच बजे कलाकारों की परफॉर्मेंस देख सकेंगे।
आईफा की तरफ से ये एक खास पहल है, जिसका नाम 'आईफा हम सब साथ हैं' रखा गया है। इसमें मशहूर संगीत कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देंगे, जो आप मोबाइल पर घर बैठकर देख सकेंगे। इन कलाकारों में हर्षदीप कौर, जस्सी गिल, बी प्राक, शिल्पा राव और दिव्या कुमार सहित कई हस्तियां शामिल हैं।
कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश में होने वाला आईफा समारोह टला
आईफा अवॉर्ड्स सोशल मीडिया पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहा है। मंगलवार को शाम पांच बजे लीजा मिश्रा और अकुल परफॉर्म करेंगे। वहीं, 25 मार्च को अनुषा मनी, अमृता नायक और संगीता हल्दीपुर लाइव रहेंगे। ये कॉन्सर्ट 31 मार्च तक चलेगा।
बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 482 मामले पॉजिटिव पाए गए। यह जानकारी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दी। हालांकि, ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
Latest Bollywood News