IIFA Awards 2019: 'चेन्नई एक्स्प्रेस' के दीपिका पादुकोण के 5 दमदार सीन, इन्हें देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
'चेन्नई एक्सप्रेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने मीनम्मा का रोल निभाया था।
मुंबई: IIFA Awards 2019 में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। ये मूवी 8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई थी। 6 साल बाद भी इस फिल्म में दीपिका द्वारा निभाए गए 'मीनम्मा' के किरदार को लोग भुला नहीं पाए हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाया, बल्कि इमोशनल सीन्स पर सभी की आंखों में आंसू भी ला दिए। हम आपको इस फिल्म के कुछ बेस्ट सीन्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको फिर से पूरी फिल्म देखने का मन कर जाएगा।
शाहरुख के साथ दीपिका का अंताक्षरी खेलना बेस्ट कॉमेडी सीन्स में से एक है। शाहरुख, दीपिका के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन दीपिका जब अपने साउथ एक्सेंट के साथ अपनी किडनैपिंग की पूरी कहानी सुनाती है तो दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
दीपिका और शाहरुख जब एक ही कमरे में रुकते हैं और जब दीपिका रात को अजीबोगरीब हरकत करने लगती हैं तो किंग खान के साथ-साथ दर्शकों की भी हालत खराब हो जाती है। इस सीन में दीपिका ने हॉरर के साथ जबरदस्त कॉमेडी की है।
फिल्म में दीपिका के डायलॉग्स 'कहां से खरीदी ऐसी बकवास डिक्शनरी' और 'डॉन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ अ हलवाई' आज भी लोगों की जुबां पर कायम है।
फिल्म के आखिरी में फिर से दीपिका और शाहरुख के बीच गानों के जरिए बातें होती हैं। तब भी दीपिका अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेती हैं।
इसके अलावा पूरी फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की कॉमेडी ने लोगों को लोटपोट किया। वहीं, दोनों ही स्टार्स के इमोशनल सीन्स पर सभी की आंखों की में आंसू भी आएं। इस फिल्म ने दीपिका ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
Also Read:
IIFA 2019: दीपिका की ड्रेस संभालते दिखे रणवीर सिंह, लंदन के मैडम तुसाद में जल्द लगेगा वैक्स स्टैचू