मुंबई में बुधवार की रात को IIFA Awards 2019 का धमाकेदार आगाज हुआ, जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की। इस दौरान कई बेहतरीन पलों को भी कैप्चर किया गया। जब सलमान खान ने कैटरीना कैफ को चीयर किया तो तालियां बजने लगीं। वहीं, शाहिद ने भाई ईशान खट्टर के साथ स्टेज पर 'झिंगाट' गाने पर स्टेप्स किए। दीपिका के प्रति रणवीर का सरेआम प्यार का इजहार करना.. आप भी जरूर देखें ये वीडियो...
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस होने से पहले उनका नाम अनाउंस होने पर खड़े होकर तालियां बजाई।
रणवीर सिंह ने आयुष्मान खुराना की स्टेज पर जमकर तारीफ की।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर रणवीर ने दीपिका को Kiss कर सरेआम प्यार का इजहार किया।
शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर की फिल्म के गाने 'झिंगाट' पर स्टेज पर साथ में डांस किया।