A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान के लिए ही लकी रही है ईद, 100 करोड़ क्लब की 10वीं फिल्म होगी सुल्तान

सलमान के लिए ही लकी रही है ईद, 100 करोड़ क्लब की 10वीं फिल्म होगी सुल्तान

ईद का त्योहार सलमान को भी रास आता है और उनके फैंस को भी। साल 2009 से ईद के दिन अपनी फिल्म रिलीज करने का जो चलन सलमान ने शुरु किया वो आज तक जारी है।

FILM ON EID

ईद पर फिल्म को रिलीज करने का फायदा देखते हुए काफी सारे लोगों ने इस ट्रेंड को फालो करने की कोशिश की लेकिन ज्यादा और स्थायी सफलता सिर्फ सलमान को ही मिली। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ईद को भुनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

ईद पर अपनी फिल्म की सफल बनाने की कोशिश में सिर्फ शाहरुख खान ही अपवाद हैं और वो भी इसलिए क्योंकि इस साल सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई वर्ना अगर सलमान भी इसी दिन अपनी फिल्म रिलीज करते तो चेन्नई एक्सप्रेस का हश्र काफी बुरा होता।

चेन्नई एक्सप्रेस: साल 2013 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने भी ईद के मौके को अच्छे से भुनाया। इस साल ईद के मौके पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और शायद रोहित शेट्टी की ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म 227 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही।

किडनैप: साल 2008 में आई फिल्म किडनैप तो आपको याद है न। संजय दत्त, इमरान खान और मिनिषा लांबा वाली फिल्म जिसमें इमरान मिनिषा को किडनैप कर लेते हैं। संजय गढवी की यह फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज की गई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही कमा पाई।  

भूल भुलैय्या: साल 2007 में आई कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैय्या जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन और शाइनी अहूजा थे। प्रियदर्शन ने भी ईद के दिन अपनी फिल्म को सफल बनाने का असफल प्रयास किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 करोड़ ही कमा सकी।   

लागा चुनरी में दाग: साल 2007 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म लागा चुनरी में दाग भी ईद के दिन रिलीज की गई थी। लेकिन प्रदीप सरकार की यह फिल्म भी महज 9 करोड़ रुपए ही कमा सकी।

Latest Bollywood News