A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की अपनी भूमिका पर रणवीर सिंह ने किया यह बड़ा खुलासा

'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की अपनी भूमिका पर रणवीर सिंह ने किया यह बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया कि 'पद्मावत' में खिलजी की भूमिका के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है...

Ranveer Singh in Padmaavat- India TV Hindi Ranveer Singh in Padmaavat

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया कि 'पद्मावत' में खिलजी की भूमिका के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। रणवीर ने कहा है कि इस भूमिका को निभाने से पहले बहुत से लोगों का कहना था कि नायक को खलनायक की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। गौरतलब है कि रणवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और रिलीज के पहले दो दिन में ही 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि यह फिल्म अभी भी काफी जगहों पर रिलीज नहीं की जा सकी है फिर भी कमाई का यह आंकड़ा हैरान करने वाला है।

निर्माता भंसाली प्रोडक्शन और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'पद्मावत' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 19 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, पेड प्रिव्यूज से भी फिल्म को लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। आपको बता दें कि रणवीर की पिछली फिल्म 'गुंडे' ने पहले दिन 16.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

रणवीर ने कहा, ‘मैं दर्शकों से इतना प्यार पाकर अभिभूत हूं। मैं आभारी हूं कि सभी ने मेरे अभिनय को सराहा।’ आलोचकों ने भी सराहना की है कि रणवीर ने अपने प्रदर्शन के जरिए बॉलीवुड को सबसे अच्छा खलनायक दिया है। वहीं अभिनेता ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पद्मावत का प्रस्ताव मिला तो ज्यादातर लोगों का कहना था कि नायक को खलनायक की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। लेकिन मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था। मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं।’

Latest Bollywood News