ऋतिक रोशन ने बयां किया पिता राकेश रोशन का दर्द, 'कैंसर के दौरान गले लगकर फूट-फूट कर रोए थे पापा'
ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं, जो गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई की फ्री कोचिंग कराते हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और शानदार डांसर ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी 'सुपर 30' 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। ऋतिक करीब 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इन दिनों वह भले ही फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, लेकिन बीते कुछ महीने उनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही। विवादों से थोड़ा हटकर बात करें तो उनके पिता राकेश रोशन का भी इसी साल जनवरी महीने में कैंसर का इलाज हुआ, जिसका दर्द ऋतिक ने अब बयां किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटरव्यू में ऋतिक ने कैंसर के खिलाफ अपने पिता की लड़ाई के बारे जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि पिता को कैंसर के बारे में फीलिंग्स जाहिर करने के लिए कैसे राजी किया! ऋतिक ने कहा, 'मेरे पिता की जेनरेशन में हर मर्द को यही सिखाया जाता था कि वह चट्टान की तरह बहुत मजबूत है। हमें सिखाया जाता है कि सिर्फ महिलाएं रोती हैं, लेकिन जिंदगी की पाठशाला में मैंने सीखा कि नहीं रोना मजबूत होने की निशानी नहीं होती। मैंने महसूस किया कि मेरे पिता ने अपने अंदर काफी कुछ दबाया हुआ है, जोकि उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।'
ऋतिक रोशन ने आगे कहा, 'उस बुरे दौर से गुजरने के दौरान ही एक दिन मैंने पिता को बताने के लिए मजबूर किया कि इलाज के दौरान वह कैसा महसूस कर रहे हैं। मैंने खुद देखा कि उनके लिए यह सब करना कितना असंभव सा था, लेकिन एक दिन वह पूरी तरह टूट गए। मैंने उन्हें गले से लगाया और हम दोनों ही रो पड़े। उस वक्त भी एक पिता का फर्ज होते हुए निभाते हुए उन्होंने ही मुझे संभाला। सब कुछ बाहर निकाल देने के बाद हम दोनों ही काफी हल्का और स्ट्रॉन्ग फील कर रहे थे। हमें एक इंसान होने के नाते खुद को व्यक्त करने का तरीका आना चाहिए।'
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी महीने में राकेश रोशन की सर्जरी हुई थी। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मैंने आज सुबह पिता से फोटो के लिए पूछा। मुझे पता था कि वह सर्जरी वाले दिन भी जिम जाना मिस नहीं करेंगे। वह उन मजबूत लोगों में से हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। हम लोग बेहद लकी हैं कि फैमिली में उनके जैसा लीडर है। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक अपकमिंग मूवी 'सुपर 30' में पटना में रहने वाले आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म उनकी बायोग्राफी है। आनंद हर साल गरीब बच्चों को IIT-JEE के पढ़ाई मुफ्त में कराते हैं।
Also Read:
हनी सिंह के गाने पर सनी लियोनी- दिलजीत दोसांझ ने लगाए ठुमके,
रिलीज हुआ 'अर्जुन पटियाला' का दूसरा गाना Crazy Habibi Vs Decent Munda
'जबरिया जोड़ी' में सुनाई देगा हनी सिंह का नया गाना, ट्रेलर में आई गाने की झलक, आपने सुना?