ऑनलाइन लीक हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30', फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर
ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' ऑनलाइन लीक हो गई है। जानिए फिल्म के कलेक्शन पर कैसे पड़ सकता है असर?
मुंबई: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30'(Super 30) फैन्स को खूब पसंद आ रही है लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर यह फिल्म भी देख रहे हैं, लेकिन अब इस फिल्म के कलेक्शन पर ग्रहण लग सकता है। 'सुपर 30'(Super 30) ऑनलाइन लीक हो गई है और कई वेबसाइट पर उपलब्ध है। पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने सबसे पहले इस फिल्म को लीक किया। बता दें, तमिलरॉकर्स (Tamilrockers)हर बड़ी फिल्म को रिलीज के दो दिन के अंदर लीक कर देती है। इस वेबसाइट के खिलाफ कई बार शिकायत भी हो चुकी है। कई बड़ी फिल्में बॉलीवुड और हॉलीवुड की इस वेबसाइट पर लीक हो चुकी हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30'(Super 30) के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़ कमाए हैं। 2 दिन में 30.02 करोड़ कमाए लिए हैं। तीसरे दिन रविवार की कमाई मिला दें तो फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। ओवरसीज मार्केट में ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने 11.64 करोड़ की कमाई की है।
'सुपर 30'(Super 30) का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में लीक होने से फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें, 'सुपर 30'(Super 30) बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
Also Read:
O SAKI SAKI में दिखा नोरा फतेही का दिलकश अंदाज, तोड़ सकता है 'दिलबर' का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दुखी मन से युवराज सिंह ने दी पत्नी हेजल को बधाई, लिखा...
...जब Wimbledon 2019 का मैच देखने पहुंचीं दीपिका पादुकोण, लेकिन इस एक्टर की हो रही है चर्चा