बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन देशभर में लोगों के लिए डांस गुरु हैं। लोग उनके गानों से डांस सीखते हैं। ऋतिक आखिरी बार फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का गाना 'जय जय शिव शंकर' खूब वायरल हुआ था। इस पर ऋतिक और टाइगर दोनों ने ही शानदार डांस किया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक छोटी सी बच्ची इस गाने पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है।
ऋतिक रोशन ने बच्ची का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या कमाल की स्टा है.... प्यार। इस वीडियो को ऋतिक के फैन पेज ने शेयर किया है । फैन पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह वीडियो व्हाट्सएप पर मिला है, इस छोटी बच्ची को नहीं जानते हैं लेकिन यह बहुत ही शानदार डांस कर रही है। इसे कहते हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका। टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन कड़ी टक्कर देगी आपको ये।
वॉर एक एक्शन फिल्म थी। जो बीते साल की सुपरहिट फिल्म थी। जय जय शिव शंकर गाने में ऋतिक रोशन और टाइगर डांस फेसऑफ करते नजर आए थे।
'कोई मिल गया' में जादू को इस वजह से दिया गया था अतिरिक्त अंगूठा, ऋतिक रोशन ने खोले राज
ऋतिक रोशन इस समय अपने बेटे और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ समय बिता रहे हैं। वह इस दौरान कई नई चीजें सीख रहे हैंऔर अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
ऋतिक रोशन के फैन ने बनाया उनके सभी किरदारों का स्पेशल आर्ट पीस, एक्टर ने कहा-शुक्रिया
Latest Bollywood News