A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रितिक ने ‘रईस’ के निर्माताओं को ठहराया इस बात के लिए जिम्मेदार

रितिक ने ‘रईस’ के निर्माताओं को ठहराया इस बात के लिए जिम्मेदार

शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इन दोनों ही बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुकसान झेलना पड़ सकता है। लेकिन...

hrithik- India TV Hindi hrithik

नई दिल्ली: शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इन दोनों ही बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुकसान झेलना पड़ सकता है। लेकिन एक ही दिन होने जा रही इस टक्कर को लेकर रितिक रोशन का मानना है कि अगर शाहरुख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रईस’ के निर्माताओं ने चीजों को बेहतर तरीके से संभाला होता तो इस टकराव को टाला जा सकता था।

इसे भी पढ़े:-

रितिक ने कहा कि इस घटनाक्रम से उनके पिता राकेश रोशन दुखी हैं। फिल्म ‘काबिल’ में एक दृष्टिहीन शख्स का किरदार निभा रहे रितिक ने कहा, “मेरे पिता ने अपनी जिंदगी बेहद व्यवस्थित तरीके से जी। वह सबका बेहद ध्यान रखते थे। ‘काबिल’ अक्टूबर में पूरी हो गई थी, लेकिन वह इसे पिछले साल नवंबर या दिसंबर में रिलीज नहीं करना चाहते थे क्योंकि तब तारीखें किसी और ने अपनी फिल्म के लिए रोक रखी थीं और तब अपनी फिल्म रिलीज करना सही नहीं रहता। उन्होंने जनवरी में फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि वह किसी और निर्माता को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे।“

रितिक ने एक साक्षात्कार में यहां कहा, “मेरे पिता दूसरों के बारे में सोचते हैं और उनका ध्यान रखते हैं इसलिए वह दूसरों से भी ऐसे व्यवहार की उम्मीद करते हैं। वह थोड़ा दुखी और व्यथित हैं।“ रितिक ने साफ किया कि उनके दिल में ‘रईस’ से जुड़े लोगों के लिए कोई दुर्भावना नहीं है, क्योंकि वो जानते हैं कि टीम ने इरादतन ऐसा नहीं किया।

Latest Bollywood News