ऋतिक रोशन के नाना और जाने-माने डॉयरेक्टर ओम प्रकाश का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
ऋतिक रोशन के नाना और जाने -माने डॉयरेक्टर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया।
ऋतिक रोशन के नाना और जाने -माने डॉयरेक्टर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। जे ओम प्रकाश 92 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। जे ओम प्रकाश हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने निर्देशक, प्रोड्यूसर थे। जे ओमप्रकाश की पहली फिल्म 'आप की कसम थी'। जिसमें लीड रोल में राजेश खन्ना और एक्ट्रेस मुमताज थी। जे ओमप्रकाश ने कई पंजाबी फिल्में भी बनाई है जिसमें आसरा प्यारा दा को काफी वाह वाही मिली थी।
उनके निधन की खबर ट्रेड एनालिस्टल अक्षय राठी ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’प्रख्यात फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे।’
अभिनेता दीपक पराशर ने अपने मामा जे ओमप्रकाश के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी।
ऋतिक रोशन के फैन क्लब ने एक्टर के नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। फैन क्लब ने ट्वीट किया,’जे ओम प्रकाश के निधन से गहरा दुख हुआ। वे इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और साहसी फिल्ममेकर और रोशन परिवार के सबसे प्रिय थे। सर आपको हमेशा याद किया जाएगा। रोशन परिवार के इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं।’
ऋतिक रोशन और उनके परिवार के लिए बहुत ही बुरा वक्त है, उन्होंने अपने सबसे करीबी और प्रिय शख्स को खो दिया। ऋतिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे और वे अक्सर इंटरव्यू के दौरान उनका जिक्र करते थे। हाल में सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके नाना सुपर टीचर हैं।
ऋतिक रोशन ने एक ट्वीट में कहा था,’मैं अपने नाना को डेडा कहता हूं। उन्होंने मेरी लाइफ के हर स्टेज पर मुझे एक पाठ पढ़ाया, जिसे में अपने बच्चों से अब शेयर करता हूं। और डा. ओजा मेरी स्पीच थैरेपिस्ट थी, जब में बच्चा था, जिन्होंने मुझे मेरी कमजोरियों को स्वीकार करना सिखाया और मेरे हकलाने के डर खत्म करने में मदद की।’
फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश ने अर्पण, भगवान दादा, अपनापन, आप की कसम, आशा, आस पास, आपके साथ, अजीब दास्तां है ये, अग्नि, आदमी और अप्सरा सहित कई फिल्मों को डायरेक्ट किया। इस दौरान उन्होंने आंधी, आए दिन बहार के, आया सावन झूम के सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया।