नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' के डायरेक्टर विकास बहल हैं और हाल ही में विकास पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले पर आखिरकार ऋतिक ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस तरह के गंभीर दुर्व्यवहार के दोषी के साथ काम करना असंभव है।
ऋतिक ने नपे तुले शब्दों में कहा कि वह यहां नहीं थे इसलिए उन्हें मामले की थोड़ी बहुत जानकारी है लेकिन उन्होंने फिल्म के निर्माता से स्थिति का आकलन करने को कहा है।
उन्होंने ट्विटर पर जारी किए बयान में कहा, ‘‘ऐसे किसी भी गंभीर दुर्व्यवहार के दोषी व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है। मैं यहां नहीं था और मुझे मामले की थोड़ी बहुत जानकारी ही है। मैंने ‘सुपर30’ के निर्माता से स्पष्ट तथ्यों का आकलन करने और जरूरत होने पर ठोस कदम उठाने को कहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे किसी भी तरह से रफा-दफा नहीं करना चाहिए। सभी सिद्ध अपराधियों का सजा दी जानी चाहिए और पीड़ितों को सशक्त करना चाहिए और बोलने की ताकत देने चाहिए।’’
विकास बहल ‘फैंटम फिल्म्स’ का हिस्सा हैं। प्रोडक्शन हाउस की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने पिछले साल निर्देशक विकास बहल पर गोवा की यात्रा के दौरान उसके साथ अनुचित तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
‘हफपोस्ट इंडिया’ में हाल में छपे एक लेख में पूर्व महिला कर्मचारी ने आरोपों को दोहराते हुए मई 2015 की घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
Latest Bollywood News