ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बिहार-राजस्थान के बाद UP राज्य में भी हुई टैक्स फ्री
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 राजस्थान और बिहार में पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है।
लखनऊ: ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर-30' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। बिहार ने सबसे पहले इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था, उसके बाद राजस्थान सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। अब उत्तर प्रदेश में भी सुपर 30 टैक्स फ्री हो गई है। सुपर-30 कांचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस बायोपिक को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था। आनंद कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। योगी ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की। 'सुपर-30' उत्तर प्रदेश से पहले बिहार व राजस्थान में मनोरंजन कर से मुक्त (टैक्स फ्री) की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म दृढ़निश्चय तथा शानदार 'विल पावर' का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसमें दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है। हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं को शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि यह फिल्म पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आईआईटी की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है। इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया है।
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30(Super 30) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो गया है और सुपर 30 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जल्द ही सुपर 30 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट किया- द लाइन किंग का असर सुपर 30 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़, तीसरे दिन 20.74 करोड़, चौथे दिन 6.92 करोड़ पांचवे दिन 6.39 करोड़, छठे दिन 6.16 करोड़ और सातवें दिन 5.62 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म टोटल 75.85 करोड़ क बिजनेस कर चुकी है
Super 30 Movie Review:
बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड शुरू हो चुका है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक विकास बहल ने एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठुकार (Mrunal Thakur) को लेकर फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बनाई है। यह कहानी ऐसे शिक्षक की है जिन्होंने गरीब बच्चों को खुली आंखों से सपना देखना सिखाया और उन्हें पूरा भी करना सिखाया। यह कहानी है बिहार के आनंद कुमार की जिन्होंने अपना करियर और प्यार को त्यागकर हर साल 30 बच्चों को आईआईटी की कोचिंग पढ़ाई जो जीनियस तो थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे।
Also Read:
आर्मी की ड्रेस में नजर आएंगे शाहरुख खान, एक बार फिर बनेंगे 'फौजी'!
मीरा राजपूत ने शेयर की मीशा और उनकी दोस्त की प्यारी सी फोटो