ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) अपने डांसिंग स्किल से सभी का दिल जीत लेते हैं। उनके डांस के साथ एक्टिंग भी दमदार होती है। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल चीन में रिलीज हुई है। चीन में लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई है। जिसके बाद उन्होंने ऋतिक के लिए अपना प्यार दिखाया है।
डैकेन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में काबिल की स्क्रीनिंग बहुत अच्छी हुई है। ऋतिक रोशन जिन्हें हम डुग्गू और द ग्रीक गॉड ऑफ बॉलीवुड के नाम से जानते हैं। उन्हें चीन के लोग 'दा श्योआई' नाम से बुलाते हैं। उन्होंने ऋतिक को यह निक नेम दिया है। मंदारिन में दा श्योआई का मतलब हैंडसम होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और यामी गौतम जल्द ही काबिल का प्रमोशन करने के लिए चीन जाएंगे।
ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल भारत में 2017 में रिलीज हुई थी। भारत में यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। फिल्म के म्यूजिक ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। ऋतिक और यामी ने फिल्म में एक अंधे कपल का किरदार निभाया है। फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन सपर 30 में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है। वहीं यामी गौतम फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं।
Also Read:
Bigg Boss Season 13: गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी सलमान खान के शो में एंट्री
'छपाक' की शूटिंग के दौरान इस वजह से इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण
Latest Bollywood News