A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऋषि कपूर का नाम चिंटू कैसे पड़ा था? 'आप की अदालत' में खुद बताया था दिलचस्प किस्सा

ऋषि कपूर का नाम चिंटू कैसे पड़ा था? 'आप की अदालत' में खुद बताया था दिलचस्प किस्सा

ऋषि कपूर ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में बताया था कैसे उनका नाम चिंटू पड़ा। इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है।

ऋषि कपूर- India TV Hindi Image Source : TWITTER ऋषि कपूर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में देहांत हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर फैल गई। ऋषि कपूर रोमांटिक से लेकर माफिया अंदाज में नजर आ चुके है। दुनिया भले ही उन्हें ऋषि कपूर के नाम से जानती हो लेकिन उनके घर में मौजूद सभी सदस्य उनको चिंटू नाम से बुलाते थे। ऋषि कपूर साल 2016 में इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले देश के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में आए थे और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने चिंटू नाम रखे जाने के पीछे का किस्सा सुनाया था।  

2016 में 'आप की अदालत' में ऋषि कपूर ने कहा था- एक पहेली थी जो मेरे बड़े भाई रणधीर कपूर ने स्कूल में सीखी थी, पहेली थी, छोटे से चिंटू मिंया, लंबी सी पूंछ, जहां जाए चिंटू मियां वहां जाए पूंछ, इस पहेली का उत्तर है सूई धागा और इसी पहेली के बाद उन्होंने मेरा नाम चिंटू रख दिया और आज तक मैं उनसे लड़ रहा हूं कि तुझे और कोई नाम नहीं मिला था जो चिंटू रख दिया।

आप की अदालत: ऋषि कपूर ने शेयर किए थे जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

Latest Bollywood News