A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Shaitan Ka Saala Release: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैतान का साला' हुआ रिलीज

Shaitan Ka Saala Release: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैतान का साला' हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैताना का साला' का रिलीज कर दिया गया।

<p>Shaitan Ka Saala Release</p>- India TV Hindi Shaitan Ka Saala Release

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैताना का साला' का रिलीज कर दिया गया। इस गाने में अक्षय बेहद फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षय का लुक आपको काफी पसंद आने वाला है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार अलग-अलग रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का एक गाना 'शैताना का साला' भी रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ जाएगी क्योंकि इस गाने में अक्षय का लुक आपको अपनी तरफ काफी एट्रैक्ट करने वाला है। गाने के बोल हैं बाला ओ बाला शैतान का शाला। वहीं दूसरी तरफ अक्षय का लुक आपको बाजीराव के रणवीर सिंह की याद जरूर दिलाएगा।

बता दें कि 'हाउसफुल 4' के इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस सॉन्ग में अक्षय कुमार के लुक के अलावा उनका डांस भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। गाने के रिलीज होने से पहले इसके टीजर ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि 'शैतान का साला' से पहले हाउसफुल 4 के चुम्मा सॉन्ग रिलीज की गई थी और इस गाने की भी सोशल मीडिया पर काफी तारीफे मिली थी। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी अलग अवतार में नजर आईं थी।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख , बॉबी देओल, कृति सेनन भी नजर आएंगी। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का कुल बजट करीब 75 करोड़ रुपये के आस पास बताया जा रहा है।

Also Read:

करीना कपूर ने रणवीर सिंह संग फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा- क्या कैप्शन दिया जाए?

Saina Nehwal Biopic के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं परिणीति चोपड़ा, साइना ने कही ये बात

Latest Bollywood News