A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Housefull 4 Box Office Collection Day 10: 150 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 4', कमाई पहुंची इतने करोड़ के पार

Housefull 4 Box Office Collection Day 10: 150 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 4', कमाई पहुंची इतने करोड़ के पार

अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। बता दें कि फिल्म ने अभी तक 159 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

<p>150 करोड़ के पार पहुंची...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 150 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 4', कमाई पहुंची इतने करोड़ के पार

अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। बता दें कि फिल्म ने अभी तक 159 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। और इसके साथ ही यह फिल्म 2019 की उन 10 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है जिन्होंने इस साल अभी तक सबसे ज्यादा कमाई की है। बता दें कि 1 नवंबर को हाउसफुल 4 का दूसरा वीकेंड शुरू हुआ। दूसरे वीकेंड में फ़िल्म के कलेक्शंस पहले विक के मुकाबले गिरे हैं। शुक्रवार को फ़िल्म ने लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं शनिवार को 10.10 करोड़। इसके साथ ही फ़िल्म 2019 की टॉप 10 फ़िल्मों में कमाई के मामले में छठे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। हाउसफुल 4 ने ऋतिक रोशन की सुपर 30 को इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही साथ अक्षय कुमार की अब 3 फ़िल्में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने कि लिस्ट में शामिल हो गई है।

अभी तक इन 10 फिल्मों ने साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई की है।

वॉर- 309.35 करोड़- रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ

कबीर सिंह- 278.24 करोड़- शाहिद कपूर

उरी- 244.06 करोड़- विक्की कौशल

भारत- 209.36 करोड़- सलमान ख़ान

मिशन मंगल- 200.16 करोड़- अक्षय कुमार, विद्या बालन

हाउसफुल 4- 159.46 करोड़

टोटल धमाल- 154.30- अजय देवगन

केसरी- 153 करोड़- अक्षय कुमार

छिछोरे- 150.36 करोड़- सुशांत सिंह राजपूत

साहो- 149 करोड़- प्रभास

Latest Bollywood News