होली रंगो का त्यौहार है। इसे हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। होली उन त्यौहारों में से है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के गुलाल लगाते हैं और मिठाई खाकर इस त्यौहार को मनाते हैं। होली का सेलिब्रेशन बिना बार्टी के तो हो ही नहीं सकता है। हर साल बॉलीवुड में कई फिल्में आती हैं जिनमें से कई फिल्मों में होली के गाने होते हैं। यह गाने आपकी होली पार्टी को शानदार बना देते हैं। तो आइए आपको इन्ही होली सॉन्ग के बारे में बताते हैं जो आप अपनी होली पार्टी में बजाना मत भूलिएगा।
बदरी की दुल्हनियां
बलम पिचकारी
रंग बरसे भीगे चुनर वाली
जय जय शिव शंकर
होली खेले रघुवीरा
सोनी सोनी अंखियों वाली
डू मी ए फेवर
गो पागल
Latest Bollywood News