A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने दोहराया '70 मिनट' वाला डायलॉग, गूंजने लगी तालियां

हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने दोहराया '70 मिनट' वाला डायलॉग, गूंजने लगी तालियां

किंग खान ने सभी 16 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में अपनी हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग बोला।

शाहरुख खान- India TV Hindi शाहरुख खान

भुवनेश्वर: कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी विश्वकप का शानदार उद्घाटन समारोह हुआ। इस समारोह के आगाज में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान, अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। संगीतकार रहमान ने अपने ग्रुप के साथ झिलमिल लाइट के बीच 'जय हिंद हिंद जय इंडिया' गीत गाकर उद्घाटन समारोह की शुरुआत की।

इसके बाद शाहरुख खान मंच पर पधारे। किंग खान ने सभी 16 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में अपनी हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग बोला, 'ये 70 मिनट आपकी जिंदगी के सबसे खास पल हैं और इन्हें आपसे कोई नहीं छीन सकता है।' उनके इस डायलॉग के साथ ही समारोह में मौजूद दर्शक 'चक दे' का नारा लगाने लगे। देखिए वीडियो

शाहरुख के संबोधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने लगभग 1000 डांसर के साथ 'धरती का गीत' नृत्य नाटिका पेश की। माधुरी और डांसरों के साथ ओडिशा के आदिवासियों की संस्कृति को भी दर्शाया गया जिसमें करीब 800 स्कूली बच्चे नजर आए।

आखिर में रहमान ने विश्वकप थीम सॉन्ग 'जय-हिंद हिंद जय इंडिया' के गाने के साथ समारोह का समापन किया। देखिए शो की झलकियां...

ये क्या, इस डायरेक्टर के सामने वरुण धवन शर्टलेस होकर करने लगे पंजाबी गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

निक जोनस के भाई जो जोनस अपनी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ भारत पहुंचे, देखें Photos

दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'जिंद माही' रिलीज, 'अक्टूबर' फेम बनिता संधू संग किया रोमांस

Latest Bollywood News