A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र ने 'हिंदी दिवस' पर 'हिंदी भाषा' को इस तरह किया सलाम, देखें ये ट्वीट्स

अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र ने 'हिंदी दिवस' पर 'हिंदी भाषा' को इस तरह किया सलाम, देखें ये ट्वीट्स

हिंदी भाषा को सलाम करते हुए बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स किए और अपने अंदाज में इस दिन को और भी खास बना दिया।

Amitabh Bachchan and Dharmendra - India TV Hindi Image Source : TWITTER/OFFICIAL ACCOUNT Amitabh Bachchan and Dharmendra 

14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय भाषा पर हर भारतीय को गर्व है। इस भाषा को सलाम करते हुए बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स किए और अपने अंदाज में इस दिन को और भी खास बना दिया। 

अमिताभ बच्चन ने हिंदी दिवस पर एक ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा है। बिग बी ने ट्वीट किया- 'आज 'हिंदी दिवस' पे अनेक अनेक शुभकामनाएं ! भारत के कोने कोने में विभिन्न भाषाएं हैं और सब की सब प्रबल हैं और सबका अपना अपना प्रबल स्थान है ! सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।'

 

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशूहर अभिनेता धर्मेंद्र ने इस खास मौके पर अपनी सुपरहिट फिल्म 'चुपके चुपके' का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र क्लिष्ट हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- 'हर भाषा से मोहब्बत है। आपके धर्म ने हिंदी का जी भर के आनंद लिया।'

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- 'मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा सिखाया कि उस भाषा का सदा सम्मान करो जिसमें तुम सोचते हो और सपने देखते हो। मेरे लिए वो भाषा हिंदी है। जीवन में मेरे सपने हिंदी फिल्मों के माध्यम से ही सच हुए। हिंदी में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पाने पर मुझे गर्व है। #हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।'

अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 'आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द।' इसके अलावा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि 'भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है। लेकिन देश में एक भाषा का होना जरूरी है जो विश्व में देश की पहचान बनें। विश्व में एक भाषा का होना जरूरी है। आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम कोई भाषा कर सकती है तो वो है सर्वाधिक बोली जाने वाली हिंदी भाषा। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं अपनी-अपनी भाषा के प्रयोग को तो बढ़ाएं। साथ ही हिंदी भाषा को देश की एक भाषा बनें इस स्वप्न को पूरा करने में सहयोग दें। आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।' 

Latest Bollywood News