हिना खान ने शेयर की वर्कआउट की तस्वीर, फिर हुईं ट्रोल
अक्सर विवादों में घिरी रहने वालीं एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। इस बार लोगों ने उनके वर्कआउट की तस्वीरों को निशाना बनाया है।
नई दिल्ली: अक्सर विवादों में घिरी रहने वालीं एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। इस बार लोगों ने उनके वर्कआउट की तस्वीरों को निशाना बनाया है। हिना फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
दो दिनों पहले भी उन्होंने जिम से अपनी तस्वीरें शेयर की, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। देखें, यूजर्स के कमेंट्स...
18 अगस्त को हिना ने ट्वीट कर सबको केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुजारिश की थी। अपने ट्वीट में हिना खान ने लोगों से गुजारिश की कि एक भारतवासी होने के नाते हमें कुछ ना कुछ दान करना चाहिए, चाहे वो छोटी रकम ही क्यों ना हो।
हिना के इस ट्वीट के बाद जाहेद एच मीर नाम के एक ट्विटर यूजर ने हिना से कहा कि जब साल 2014 में कश्मीर में बाढ़ आई थी उस वक्त उनका ट्वीट क्यों नहीं आया। जाहेद एच मीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद को डॉक्टर बताया है। जिसके बाद हिना को गुस्सा आ गया। उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा- ''उस वक्त मेरे पास ट्वीट करने का वक्त नहीं था, क्योंकि मेरे माता-पिता और भाई भी बाढ़ में फंसे थे। कई दिनों तक उनसे बात भी नहीं हो पाई थी। मैं उनसे बिल्कुल डिस्कनेक्ट हो गई थी। कोई आइडिया नहीं था कि वो कैसे हैं, कहां हैं, जिंदा हैं या मर गए।''
हिना ने आगे लिखा- ''कई दिनों तक ना कुछ खाया ना सो पाई, पूरे 4 दिनों बाद मेरी उनसे बात हुई। तुम यह नहीं समझ सकते और मैं नहीं चाहती कि दुनिया में कोई भी ऐसा महसूस करे, मैं नहीं चाहती तुम कभी इस भयानक सपने से गुजरे। खुश रहो, और बिना जाने किसी को जज मत करो।''
हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी ने भी हिना का साथ देते हुए उस ट्विटर यूजर को लताड़ लगाई जिसने हिना को ट्रोल किया।
हिना 'कसौटी जिंदगी की रीबूट' में कोमोलिका के रोल में नजर आ सकती हैं।
Also Read:
काजोल ने बताया कैसे शूट हुआ था 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का फेमस सीन 'जा सिमरन जा'
जाह्नवी कपूर को मिली तीसरी फिल्म, 'दोस्ताना 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी जोड़ी?
एक्टर सिद्धार्थ ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए 10 लाख रुपये, लोगों से की मदद की अपील