मुंबई: छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले अब अभिनेता विशाल सिंह निभाते हुए नजर आ रहे हैं। शो में अक्षरा की भूमिका में हिना खान ही नजर आ रही हैं। शो के दौरान अक्षरा के किरदार से लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान ने अपने ऑनस्क्रीन पति और अभिनेता विशाल सिंह को उनके किरदार के बारे में समझाया। विशाल शो में नैतिक का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने मदद करने के लिए हिना की प्रशंसा की। दोनों इसके स्विट्जरलैंड में हुए शूटिंग कार्यक्रम से लौट आए हैं। वहां कुछ रोमांटिक दृश्य शूट किए गए।
इसे भी पढ़े:-
विशाल ने एक बयान में कहा, "हिना बेहद सहयोगी स्वभाव की हैं। उन्होंने मुझे दृश्यों को समझने में मेरा पूरा साथ दिया। हमने नैतिक के किरदार की छोटी-छोटी बातों के बारे में काफी विचार-विमर्श किया। मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इस टीम के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। मैंने यहां घर जैसा महसूस किया।"
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के स्विट्जरलैंड में हुए शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए विशाल ने कहा, "स्विट्जरलैंड में हुई शूटिंग का अनुभव एक सपने जैसा था। कार्यक्रम के सभी किरदार उत्साह से भरे हुए थे। हमने बेहद मजे किए।"
Latest Bollywood News