A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलोक नाथ पर बोलीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी- इंडस्ट्री में उनका बर्ताव 'खुला राज़' है

आलोक नाथ पर बोलीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी- इंडस्ट्री में उनका बर्ताव 'खुला राज़' है

एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण के आरोप पर कहा है कि वह दोहरे चरित्र वाले इंसान हैं और उनका बर्ताव इंडस्ट्री में खुला राज़ है, जो अब सबके सामने आ चुका है।

Alok Nath and Himani Shivpuri- India TV Hindi Alok Nath and Himani Shivpuri

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण के आरोप पर कहा है कि वह दोहरे चरित्र वाले इंसान हैं और उनका बर्ताव इंडस्ट्री में खुला राज़ है, जो अब सबके सामने आ चुका है।

कई फिल्मों और टीवी शो में आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं हिमानी ने कहा कि वह विन्ता नंदा के उस फेसबुक पोस्ट को पढ़कर हैरान थीं, जिसमें आलोक नाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया गया था।

हिमानी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अगर उसने (आलोक नाथ) ऐसा किया है तो यह बहुत बुरा है। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर किसी महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। महिलाओं के लिए यह मुश्किल होता है।’’

‘हम साथ-साथ हैं’, ‘परदेस’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों और ‘घर एक सपना’ जैसे टीवी शो में आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं हिमानी ने कहा उनके साथ आलोक नाथ का बर्ताव हमेशा अच्छा रहा, लेकिन दूसरी एक्ट्रेसेज से उन्हें उनकी कहानियां सुनने को मिलती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिन के समय हमने जब भी शूटिंग की तो वह विनम्र और सामान्य रहते थे, लेकिन शराब पीने के बाद वह बिल्कुल जेकेल एंड हाइड (दोहरे चरित्र वाले) बन जाते थे। वह पूरी तरह बदल जाते थे। मैंने एक्ट्रेसेज से सुना कि उनके (आलोक नाथ के) साथ काम करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।’’

हिमानी ने कहा, ‘‘लोग उस वक्त उतना बोलना नहीं चाहते थे, यहां तक कि विन्ता ने कई साल बाद इसका खुलासा किया।’’

उन्होंने कहा कि आलोक नाथ की ‘‘संस्कारी’’ वाली छवि तो मीडिया ने बनाई थी, लेकिन असभ्य व्यवहार के लिए अक्सर उनकी खिंचाई होती थी।

हिमानी ने कहा, ‘‘आईटीए अवॉर्ड के लिए जब हम एक बार दुबई में थे तो उन्होंने शराब पी ली थी। उनकी पत्नी चिंता में थी और उनके बर्ताव से परेशान थी, क्योंकि वह नशे में धुत थे। एक बार उन्हें खुले में पेशाब करते पकड़ा गया था और बदतमीजी करने के कारण उन्हें विमान से भी उतार दिया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मीडिया को उनकी छवि के बारे में गलत सूचना थी। हर कोई जानता है कि वह कैसे इंसान हैं। इस क्षेत्र में कुछ चीजें खुला राज हैं।’’

फिल्मी दुनिया में अपने सफर के बारे में हिमानी ने कहा कि यह जगह ऐसी कहानियों से भरी पड़ी है और उन्हें भी उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था।

हिमानी ने कहा, ‘‘हां, यह फिल्मी दुनिया का हिस्सा है। इसमें नामी चेहरे थे। हो सकता है कि कभी मैं ‘मीटू’ में अपनी भी कहानी बताऊं। लेकिन काफी जानेमाने और अहम लोगों ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की और मुझसे बदसलूकी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे आज भी सक्रिय हैं। जब मैं नाम लेना चाहूंगी तो मैं उनका नाम ले लूंगी। यह कोई एक नाम नहीं होगा, कई नाम होंगे। मेरे करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी घटनाएं हुई थीं। मैं सनसनीखेज खबर का हिस्सा नहीं बनना चाहती।’’

हिमानी ने कहा कि शारीरिक तौर पर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी, लेकिन मैं उन्हें रूखा सा जवाब देती थी और कहती थी कि यह नहीं चलने वाला।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Also Read:

सुभाष घई पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, डायरेक्टर ने कहा- यह फैशन बन चुका है

शिल्पा शिंदे ने #MeToo मूवमेंट को बताया बकवास, दिया ये शॉकिंग रिएक्शन

#MeToo पर सुष्मिता सेन ने रखी अपनी राय, कहा- पीड़ितों की कहानियों को नजरअंदाज न करें

 

Latest Bollywood News