मुंबई: शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ) में पसंद की जाने वाली रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' चीन में 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। यश राज फिल्म्स के बैनर के तले बनी यह फिल्म हिचकी से परेशान एक शिक्षक की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है। फिल्म समानता और समावेश का सामाजिक संदेश देती है।
रानी ने एक बयान में कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि एक फिल्म अपनी कहानी के कारण विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं से जुड़ सकती है। 'हिचकी' समाज का प्रतिबिंब है, यह फिल्म दर्शाती है कि हम सभी में कमजोरियां होती हैं और हमें उस पर काबू पाकर दुनिया को एक अच्छी जगह बनाना है।"
रानी ने कहा, "सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में चीन में दर्शकों से जुड़ती हैं और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सभी से जुड़ सकेगी खासकर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से।"
इससे पहले भी चीन में भारत की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें 'थ्री इडियट', 'पीके', 'दंगल', 'हिंदी मीडियम' शामिल हैं।
Latest Bollywood News