A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साऊथ के सुपरस्टार ने Note Ban को लेकर कही ये बड़ी बात

साऊथ के सुपरस्टार ने Note Ban को लेकर कही ये बड़ी बात

मंगलवार को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि...

vijay- India TV Hindi vijay

चेन्नई: पूरे भारत में नोटबंदी को लेकर हलचल पैदा हो गई है। आम आदमी से लेकर हमारे फिल्मी सितारों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद लगभग सभी फिल्मी सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसला का समर्थन कर रहे हैं। अब मंगलवार को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसके लिए पहले ही ऐसी योजना बनाई जानी चाहिए थी, जिससे आम आदमी को परेशानी ना झेलनी पड़े।

इसे भी पढ़े:- नोटबंदी से परेशान शिल्पा पति राज कुंद्रा और बेटे संग पहुंचीं बैंक

विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा,"मैं नोटबंदी के फैसले का स्वागत करता हूं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण और साहसिक कदम है।" उन्होंने कहा, "योजना सही ढंग से बनाई जानी चाहिए थी। लोगों को दवाइयां खरीदने में मुश्किल हो रही है। यह बुनियादी जरूरत है। 20 प्रतिशत गलत लोगों की वजह से 80 प्रतिशत लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।"

मुझे लगता है कि सरकार को जनता के सामने आ रही समस्याओं पर विचार करना चाहिए था। उन्होंने कहा, "मैंने जब सुना कि एक बुजुर्ग की इसलिए मौत हो गई क्योंकि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाया, तो मुझे बहुत दुख हुआ। इसी तरह एक बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उनके माता-पिता इलाज का खर्च देने के लिए नए नोटों की व्यवस्था नहीं कर सके।"

उन्होंने कहा, "पहले से ही आम आदमी के लिए योजना सुनिश्चित की जानी चाहिए थी, जिससे दिक्कतें न होती।"

Latest Bollywood News