A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हेमा मालिनी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

हेमा मालिनी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

हेमा मालिनी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है।

हेमा मालिनी- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@DREAMGIRLHEMA हेमा मालिनी

बॉलीवुड की अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वैक्सीन लेने के दौरान की तस्वीरों को हेमा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वैक्सीन लगवाने के दौरान की तस्वीरों को शेयर करते हुए सांसद ने लिखा, ''मैंने कूपर अस्पताल में जनता के साथ टीका लगवाया है।''

72 साला की बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ने उन हस्तियों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाला है। इससे पहले सैफ अली खान, कमल हासन, राकेश रौशन और सतीश शाह जैसे सितारों ने भी कोरोना का टीका लगवाया है।

रिलेटेड नोट पर बात करें तो बॉलीवुड के कई प्रमुख सितारों को इस घातक बीमारी ने अपने चपेट में लिया था। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, और अन्य जैसे अभिनेता वायरस से संक्रमित हो गए थे।

मार्च 2020 में, बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर, जिन्होंने अपने गीत 'बेबी डॉल' से अपना नाम  किया था, कोरोना वायरस के संक्रमण में आने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी रहीं। 

Latest Bollywood News