दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसके माध्यम से जान्हवी कपूर अभिनीत नेटफ्लिक्स मूवी 'गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल' के प्रदर्शन पर यह कहते हुए रोक लगाने की मांग की गई है कि यह फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश करती है। एनजीओ जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन ने वकील अमित कुमार शर्मा के माध्यम से यह याचिका दायर की है।
याचिका के माध्यम से अदालत से गुजारिश की गई है कि वह फिल्मकारों को फिल्म में उपयोग में लाए गए आपत्तिजनक डॉयलॉग और सीन को हटाने का आदेश दे क्योंकि इससे भारतीय वायु सेना की छवि धूमिल होती है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म में शामिल किए गए कुछ पुरुष किरदारों को महिलाओं के खिलाफ खराब नजरिया वाला दिखाया गया है, जो सच्चाई से परे है क्योंकि भारतीय वायु सेना में किसी प्रकार का लिंग विभेद नहीं है।
(इनपुट- आईएएनएस)
Latest Bollywood News