A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 5: सोनाक्षी की फिल्म अब तक कर चुकी हैं इतना कारोबार

Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 5: सोनाक्षी की फिल्म अब तक कर चुकी हैं इतना कारोबार

सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' से दर्शकों को जैसी उम्मीदें थी फिल्म वैसा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। हालांकि इसके प्रीक्वल 'हैप्पी भाग जाएगी' की बात करें तो इसने दर्शकों के बीच खूब तारीफें बटोरी थी।

Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 5- India TV Hindi Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 5

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' से दर्शकों को जैसी उम्मीदें थी फिल्म वैसा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। हालांकि इसके प्रीक्वल 'हैप्पी भाग जाएगी' की बात करें तो इसने दर्शकों के बीच खूब तारीफें बटोरी थी। लेकिन वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर इसके सीक्वल की कमाई हर दिन खराब होती जा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की है। अब फिल्म के 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं। (Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 1: नहीं चला जिम्मी-सोनाक्षी का जादू, हुई सिर्फ इतनी कमाई)

फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “हैप्पी भाग जाएगी कामकाजी दिन में भी टिकी हुई है। फिल्म पहला हफ्ता आसानी से निकाल पाएगी। शुक्रवार- 2.70 करोड़, शनिवार- 4.03 करोड़, रविवार- 5.05 करोड़, सोमवार- 2.05 करोड़, मंगलवार- 1.71 करोड़, कुल- 15.54 करोड़ रुपए। जबकि फिल्म के पहले भाग ने उस समय 17.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।” (Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 2: फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, क्या तोड़ पाएगी पहले पार्ट का रिकॉर्ड)

गौरतलब है कि फिल्मकार मुद्दसर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फजल और पीयूष गोयल जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।

Latest Bollywood News