Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडHappy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 2: फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, क्या तोड़ पाएगी 'हैप्पी भाग जाएगी' के ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड
Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 2: फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, क्या तोड़ पाएगी 'हैप्पी भाग जाएगी' के ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड
'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को दर्शकों और क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पहले दिन फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी रही। दूसरे दिन यानि 25 अगस्त को फिल्म की कमाई ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
नई दिल्ली: 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को दर्शकों और क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पहले दिन फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी रही। दूसरे दिन यानि 25 अगस्त को फिल्म की कमाई ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के दूसरे दिन की कमाई शेयर की है। उन्होंने लिखा- ''फिल्म ने दूसरे दिन थोड़ी बढ़त ली है। रविवार को इससे भी बेहतर होने की उम्मीद है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह की कमाई कर सकती है। (हैप्पी भाग जाएगी ने 10.71 करो़ड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को 2.70 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.03 करोड़ रुपये। कुल कमाई- 6.73 करोड़ रुपये। भारत।''
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने दूसरे दिन 4.03 करोड़ रुपये कमाकर कुल 6.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसे संतोषजनक माना जा सकता है।
इसके पहले तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया था।
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीकवल है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, डायना पैंटी, जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। अब देखना यह है कि करीब 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म क्या अपनी लागत निकाल निकाल पाएगी।