नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बता दें कि यह वर्ष 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' सीक्वल है। पिछली फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अब इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। फिल्म के ट्रेलर ने इस बेसब्री को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था। हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही हैं। इसका कलेक्शन भी सामने आ चुका है और फिल्म की शुरूआत काफी धीमी रही है।
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए हुए ट्वीट कर बताया कि, 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की पहले दिन की शुरूआत धीमी रही। शुक्रवार-2.70 करोड़ रुपए। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को वीकेंड के मौके पर फायदा हो सकता है।
हालांकि 'हैप्पी भाग जाएगी' ने सिर्फ 2.32 करोड़ रुपए ही कमाए थे। फिल्मकार मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बने इस फिल्म के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फजल, जस्सी गिल और पीयूश मिश्रा जैसे सितारे मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह है कि करीब 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म क्या अपनी लागत निकाल निकाल पाएगी।
Latest Bollywood News