फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन अगस्त की पहली तारीख को ही पड़ रहा है। फ्रेंडशिप डे खास तौर पर दोस्ती को डेडिकेटेड होता है। इस दिन को लोग अपने-अपने दोस्तों के स्पेशल बनाते हैं। कोई पार्टी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती है तो कोई अपने दोस्त को घर पर बुलाकर परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करता है। स्कूल लाइफ से लेकर वर्किंग क्लास तक, हर उम्र में और हर शक्ल में दोस्त आपके सामने होते हैं, हमारी जिंदगी में हर इंसान को एक खास दोस्त की जरूरत है, और दोस्ती की इन्हीं कहानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं हैं। रविवार और साथ में फ्रेंडशिप डे हो तो इन फिल्मों के साथ दिन बिताना काफी खुशनुमा होने वाला है।
शोले
जब जब बॉलीवुड में दोस्ती होगी लोगों के जेहन में जो फिल्म सबसे पहले आएगी उसका नाम है 'शोले'। 1975 की फिल्म शोले में जय-वीरू की दोस्ती हिंदी फिल्मों की शानदार दोस्ती की मिसाल पेश करती है। फिल्म में दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए जान देने के लिए तैयार रहते थे।
थ्री ईडियट्स
फ्रेंडफिश डे के दिन जो फिल्में देखनी लाजमी हो जाती हैं, उन फिल्मों में पहला नाम आमिर खान, शर्मन जोशी और आर माधवन स्टारर फिल्म 'थ्री इडियट्स' है। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है। तीन अलग-अलग तरह की मानसिकता से प्रभावित हैं, इसके बावजूद उनकी दोस्ती कभी नहीं टूटती। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
दिल चाहता है
तीन दोस्तों की दिल को छू लेने वाली कहानी थी फिल्म 'दिल चाहता है'। 'दिल चाहता है' में तीन दोस्त मतभेद के बावजूद एक-दूसरे की बात को समझने की कोशिश करते हैं।
रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दोस्ती की कहानी को भी बेहतरीन तरीके से बयां करती है। फिल्म में देशभक्ति और दोस्ती के कॉम्बीनेशन को खास तौर पर लोगों के सामने परोसा गया है।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' दोस्ती की कहानी को अलग तरह से बयां करती है। यह फिल्म इंसानों की जिंदगी में दोस्ती के खास महत्व को रेखांकित करती हैं।
Latest Bollywood News