A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Video: ईद के मौके पर फैंस पहुंचे सलमान खान के घर, इस अंदाज में दी मुबारबाद

Video: ईद के मौके पर फैंस पहुंचे सलमान खान के घर, इस अंदाज में दी मुबारबाद

एक तरफ ईद और दूसरी तरफ सलमान की फिल्म भारत का रिलीज होना फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

<p>salman khan</p>- India TV Hindi salman khan

आज यानि ईद के खास मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत रिलीज हुई। सलमान के फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। एक तरफ ईद और दूसरी तरफ सलमान की फिल्म भारत का रिलीज होना फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। ईद के खास मौके पर सलमान के घर के नीचे फैंस का हुजूम देखने लायक था। सभी फैंस की दिल की इच्छा एक ही थी कि सलमान बस एक बार अपनी झलक दिखा दे और आखिर 'भाई' भाई हैं एक बार कमिटेमेंट कर दी तो फिर वह किसी की नहीं सुनते''। अधेरा होने से पहले सलमान ऑफ व्हाइट कुर्ते पजामे में अपने घर के बालकनी में नजर आए और अपने फैंस को इस खास अंदाज में ईद मुबारक कहा।

बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत को फैन्स बड़ी संख्या में देखने पहुंचे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, कुमुद मिश्रा और अतुल श्रीवास्तव जैसे सितारे हैं। 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, यह साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' से इन्सपायर है।

सलमान अपने फैंस के लिए क्या कर सकते हैं इस बात का अंदाजा शायद आप इस घटना के बाद लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल हो रहा है यह आज की वीडियो है जिसमें साफ  दिख रहा है कि सलमान खान प्रीमियर से लौट रहे हैं, इस दौरान सलमान खान को देखने के लिए बाहर फैन्स की लंबी लाइन लगी थी। भीड़ में कई बच्चे भी मौजूद थे, जो सलमान की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे। सलमान को सुरक्षित निकालने के चक्कर में बॉडीगार्ड बच्चों को धक्का देते आगे बढ़ रहे थे ताकि सलमान खान सुरक्षित निकल सके। लेकिन जब सलमान खान ने देखा कि बॉडीगार्ड की वजह से एक बच्चे को धक्का लगा और वो घूम गया तो सलमान खान का गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सलमान खान ने उस बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।

Also Read:

79 साल के वरिष्ठ कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने लापता एएन -32 विमान का उड़ाया मजाक, यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल

Latest Bollywood News