Happy Birthday Simi Garewal: बोल्ड एक्ट्रेस से शानदार एंकर तक, ऐसा रहा सिमी ग्रेवाल का सफर
72 साल की हो गईं सिमी ग्रेवाल।
Happy Birthday Simi Garewal: सफेद कपड़ों में नजर आने वाली सिमी ग्रेवाल आज 72 साल की हो गईं। 17 अक्टूबर 1947 को पंजाब के मुक्सर में पैदा हुई सिमी का पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई इंग्लैंड में हुई। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
सिमी ग्रेवाल के दादा एक कैप्टन और बड़े योद्धा थे, क्वीन विक्टोरिया ने उन्हें अपने हाथों से एक तलवार भेंट की थी। सिमी के पिता इंडियन आर्मी में थे।
5 साल के उम्र में सिमी ने जब राज कपूर की फिल्म 'आवारा' देखी उसी वक्त मन बना लिया था कि फिल्मों में जाएंगी। माता-पिता इस बात से नाराज हुए लेकिन सिमी की जिद के आगे वो हार गए। उन्होंने सिमी को 1 साल का वक्त दिया था और कहा जाओ एक साल तक कुछ करना है तो करके दिखाओ। खास बात यह थी कि जब सिमी मुंबई आई तो फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थीं। लेकिन उन्हें मौका मिला तो राज कपूर और सत्यजीत रे जैसे महान फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कायरव को पता चल गया कार्तिक-नायरा के रिश्ते का सच
सिमी राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आई थीं। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ लीड पेयर के रूप में दिखी थीं, ऋषि इस फिल्म में राज कपूर के यंग वाले रोल में दिखे थे। सिमी ने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन किए थे। वैसे भी सिमी अपने जमाने की काफी बोल्ड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई फिल्मों में उत्तेजक सीन दिए हैं।
सिमी ग्रेवाल की बहन पामेला चोपड़ा का शादी यश चोपड़ा से हुई थी। यानी यश चोपड़ा उनके जीजाजी थे।
'उजड़ा चमन' के मेकर्स ने आयुष्मान की 'बाला' को कोर्ट में घसीटा, आज है पहली सुनवाई- रिपोर्ट
सिमी ने आगे जाकर डॉक्यूमेंट्री बनाई, फिल्ममेकिंग की और मशहूर शो Rendezvous with Simi Garewal की एंकर भी रहीं। इस सो में सिमी ने कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू किए जो आज भी देखे जाते हैं। सिमी 15 साल बाद इस शो के साथ लौट रही हैं और वो दीपिका-रणवीर का इंटरव्यू सबसे पहले लेंगी।