A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Birthday Milind Soman: ऐसी है मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की लव स्टोरी

Happy Birthday Milind Soman: ऐसी है मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की लव स्टोरी

Happy Birthday Milind Soman: मिलिंद सोमन आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं।

<p>Happy Birthday Milind Soman</p>- India TV Hindi Happy Birthday Milind Soman

मुंबई: सुपरमॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मिलिंद आज 54 साल के हो गए हैं। जी हां, उनके लुक्स और उनकी बॉडी देखकर ऐसा लगता नहीं है लेकिन ये सच है। मिलिंद ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था भारत की पहली इंग्लिश टीवी सीरीज A Mouthful of Sky से। एक्टर आखिरी बार सैफ अली खान की फिल्म शेफ में नजर आए थे, वहीं वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में भी मिलिंद एक्टिंग करते दिखे थे।​

मिलिंद ने खुद से 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी। मिलिंद और अंकिता हॉट कपल माने जाते हैं, दोनों की रोमांटिक छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसके साथ ही दोनों फिटनेस फ्रीक भी हैं। दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं। दोनों ही साथ में काफी ट्रैवल करते हैं। ये खूबसूरत कपल तमाम स्टीरियोटाइप को तोड़कर शाइन करता है। देखिए अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन की हसीन तस्वीरें-

हैलोवीन मनाता कपल

पानी वाला रोमांस

लव...लव... लव

परफेक्ट शॉट

कपल जो साथ में वर्कआउट करते हैं, हमेशा साथ रहते हैं

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बचपन की फोटोज, फैंस ने पूछा- क्या आप प्रेग्नेंट हैं?

Latest Bollywood News