Happy Birthday Mahesh Babu: ऐसी है महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की Love Story
महेश बाबू आज 44 साल के हो गए। महेश बाबू के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी लव स्टोरी और करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें।
Happy Birthday Mahesh Babu: 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू अपने 5 भाई बहनों में चौथे नंबर पर हैं। महेश बाबू के पिता शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे। महेश बाबू का बचपन चेन्नई में नानी के घर पर जन्मा। पिता कृष्णा व्यस्त रहते थे और शनिवार और रविवार को ही अपने बच्चों से मिल पाते थे। महेश बाबू के पिता नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों पर उनके करियर का असर हो और उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव हो, इस वजह से महेश बाबू और उनके बाकी भाई बहनों ने स्कूल में ये बात किसी को नहीं बताई को एक्टर के बेटे हैं।
महेश बाबू पढ़ाई में अच्छे थे और कॉमर्स की डिग्री लेने के बाद वो एक्टिंग क्लास करने लगे। महेश बाबू के साथ दिक्कत ये हुई कि वो तेलूगु ना बोलना जानते थे ना पढ़ना। इसलिए वो फिल्मों में डेब्यू के बाद अपने डायलॉग्स यादकरके बोलते थे। महेश बाबू ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी फिल्मों में काम किया है। बड़े होकर महेश बाबू फिल्मों में आना चाहते थे लेकिन पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बने क्योंकि उन्हें पता था कि ये राह आसान नहीं है और यहां सफलता और असफलता दोनों मिल सकती है। लेकिन महेश बाबू ने फिल्मों में कदम रखा और आज वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा पूरी दुनिया में भी मशहूर हैं।
महेश बाबू की लव स्टोरी
साल 2002 बी गोपाल की फिल्म बांसी में महेश बाबू के साथ लीड एक्ट्रेस थी नम्रता शिरोडकर। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग होनी थी यहीं दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात प्यार में बदली और फिर शादी में। हालांकि पैरेंट्स को मनाना आसान नहीं था लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी। 10 फरवरी 2005 को नम्रता और महेश बाबू ने शादी कर ली। 31 अगस्त 2006 को बेटे गौतम कृष्णा का जन्म हुआ और 20 जुलाई 2012 को बेटी सितारा पैदा हुई।
Also Read:
प्रियंका चोपड़ा ने जोनस फैमिली के साथ शेयर की तस्वीरें, सब मस्ती करते आए नजर
Prasthanam: दमदार मैसेज के साथ संजय दत्त ने शेयर किया नया पोस्टर