इस समय बॉलीवुड में 'धमाका' मचा रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। साल 2011 में 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से डेब्यू करने वाले कार्तिक ने अपनी एक्टिंग का लोहा तभी मनवा दिया था और बता दिया था कि वो बॉलीवुड में लंबी पारी खेलेंगे। आज भले ही उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक कभी इंजीनियरिंग करने के लिए अपने घर से निकले थे और पहुंच गए फिल्म इंडस्ट्री।
कार्तिक आर्यन एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने नवी मुंबई के एक कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन कार्तिक के अंदर एक्टर बनने का जुनून था और यही वजह रही कि कॉलेज के टाइम पर ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी।
कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, 'धमाका' को लेकर करेंगे धमाकेदार खुलासे
Image Source : instagram कार्तिक आर्यन
पढ़ाई के दौरान ही कार्तिक ऑडिशन के लिए जाने लगे थे। वो एक्टर बनने का सपना लेकर ही मुंबई आए थे और इंजीनियरिंग करते हुए ही वहां कई स्टूडियो के चक्कर भी लगाते थे।
Image Source : instagram कार्तिक आर्यन
कड़ी मेहनत-मशक्कत के बाद कार्तिक को साल 2011 में एक्टिंग का मौका मिला और उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' फिल्म में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया और सभी की नज़रों में आ गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी शानदार काम किया।
Image Source : instaकार्तिक आर्यन
इस समय कार्तिक के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें 'भूल भुलैया 2' और 'शहजादा' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Latest Bollywood News