Happy Birthday Deepika Padukone: दीपिका के 5 पॉवरफुल रोल जिसने साबित किया कि वो खूबसूरत चेहरे के अलावा भी बहुत कुछ हैं
शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू करने वाली दीपिका ने पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वो बहुत दूर तक जाएंगी।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू करने वाली दीपिका ने पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वो बहुत दूर तक जाएंगी। दीपिका ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मे दीं। कुछ फिल्में तो ऐसी रही हैं जिसमें हीरो के होते हुए भी सारी लाइमलाइट दीपिका ले गईं। उनकी एक और फिल्म ‘पद्मावती’ भी जल्द ही रिलीज हो सकती है। आज दीपिका का जन्मदिन है और आज हम आपको इस डिंपल गर्ल की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ये बात साबित कर दी कि वो जितनी खूबसूरत लगती हैं उतना ही पॉवरफुल अभिनय भी करती हैं।
कॉकटेल
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कॉकटेल’ उनके करियर की गेमचेंजर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उनका एक अलग ही अवतार सामने आया, जिसे क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब पसंद किया।
पीकू
इस फिल्म में दीपिका ने टाइटल रोल निभाया था, और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ और इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकार थे लेकिन दीपिका ने अपने अभिनय के बलबूते इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी। इस फिल्म को सराहना तो मिली ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर के साथ नजर आई। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला और फिल्म ने खूब कमाई भी की। ब्रेकअप होने के बावजूद दीपिका कहीं से भी टूटी नजर नहीं आईं। बेहद कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने रणबीर के साथ इस फिल्म का प्रमोशन किया। यूथ से आज भी पूछा जाए उनकी फेवरिट फिल्म कौन सी है तो ‘ये जवानी है दीवानी’ का नाम जरूर आता है।
गोलियों की रासलीला
दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की कई फिल्मों में काम किया है। यह पहली बार था जब रणवीर और दीपिका एकसाथ किसी फिल्म में काम करते दिखे थे। यह फिल्म बहुत ज्यादा नहीं चली लेकिन इस फिल्म में दीपिका के अभिनय की खूब तारीफ हुई और हमें रणवीर दीपिका के रूप में एक खूबसूरत कपल मिल गया, जिसकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब जमती है। इस फिल्म का जिक्र इसलिए भी जरूरी है कि दीपिका फिल्म के दौरान डिप्रेशन से गुजर रही थीं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नही छोड़ी।
बाजीराव मस्तानी
दीपिका का जिक्र हो और ‘बाजीराव मस्तानी’ की बात न हो ये असंभव है। दीपिका ने फिल्म में मस्तानी का रोल निभाया था और दिलकश अंदाज में उर्दू शायरी बोलती नजर आई थीं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका बहुत खूबसूरत लगी थीं। यह फिल्म शाहरुख और काजोल की कमबैक फिल्म ‘दिलवाले’ के साथ रिलीज हुई थी, लग रहा था कि ‘बाजीराव मस्तानी’ शाहरुख-काजोल के आगे नहीं टिक पाएगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा फिल्म ने पहले दिन तो खास कमाई नहीं कि लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने ‘दिलवाले’ को काफी पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म में दीपिका का दमदार रोल आप नहीं भूल सकते हैं।