Birthday Special: फिल्मों में आने से पहले VJ थे आदित्य रॉय कपूर, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
खबरों की मानें तो आदित्य बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड को करियर चुना।
Happy Birthday Aditya Roy Kapur: आदित्य रॉय कपूर 16 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने 'लंदन ड्रीम्स', 'एक्शन रिप्ले', 'गुजारिश', 'ये जवानी है दिवानी' और 'आशिकी 2' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने बतौर वीजे भी काम किया है। खबरों की मानें तो आदित्य बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड को करियर चुना।
आदित्य रॉय कपूर की मां सैलोम रॉय कपूर मॉडलिंग कर चुकी हैं। उन्होंने 'तू ही मेरी जिंदगी' फिल्म में भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने 'बॉबी' के गाने 'मैं शायर तो नहीं' को कोरियोग्राफ किया, जिसके लिए वे जानी जाती हैं।
आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस विद्या बालन से शादी की है। दूसरे बड़े भाई कुणाल कपूर ने 'नौटंकी साला' और 'देल्ही बेली' जैसी फिल्मों में काम किया है।
दिलचस्प बात ये है कि आदित्य ने एक्टिंग के लिए कभी क्लास नहीं ली, लेकिन हिंदी भाषा सुधारने के लिए जरूर क्लासेज लेनी पड़ी।
आदित्य ने साल 2009 में सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन मूवी फ्लॉप हो गई। इसके बाद वो अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के साथ 'एक्शन रिप्ले' में नज़र आएं, लेकिन इस फिल्म को भी सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ 'गुजारिश' मूवी में काम किया, जहां उनकी एक्टिंग को सराहा गया।
'आशिकी 2' फिल्म ने आदित्य रॉय कपूर को पहचान दिलाई। इसमें श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में थीं। इसके बाद आदित्य ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'दावत-ए-इश्क', 'फितूर', 'कलंक' जैसी फिल्मों में काम किया।
आदित्य जल्द ही अनुराग बसु की अनाम फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी संग नज़र आएंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि आदित्य 'मलंग' और 'सड़क 2' में भी काम कर रहे हैं।