A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राजकपूर ने हेमा के लिए की थी ये भविष्यवाणी जो निकली सच, जानिए क्या

राजकपूर ने हेमा के लिए की थी ये भविष्यवाणी जो निकली सच, जानिए क्या

हेमा मालिनी 'हां जब तक है जान', 'धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले', 'जिंदगी एक सफर है सुहाना', 'तेरे चेहरे में वो जादू है', 'तूने ओ रंगीले' जैसे सदाबहार गीत सुनते ही हेमा मालिनी का चेहरा सामने आ जाता है। जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें।

hema malini

हो चुकी है एचीश्री सम्मान से सम्मानित
फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाजसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सदस्य बनीं। हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीश्री सम्मान से भी सम्मानित की गईं।

अभी तक की 150 फिल्में
हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिनेमा करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में 'सीता और गीता', 'प्रेम नगर अमीर गरीब', 'शोले','महबूबा चरस', 'ड्रीम गर्ल किनारा', 'त्रिशूल', 'मीरा', 'कुदरत नसीब क्रांति', 'अंधा कानून रजिया सुल्तान', 'रिहाई', 'जमाई राजा', 'बागबान', 'वीर जारा' जैसी फिल्मों में काम किया।

Latest Bollywood News