A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Gully Boy song Azadi: रणवीर सिंह ने भ्रष्टाचार, अन्याय से मांगी आज़ादी

Gully Boy song Azadi: रणवीर सिंह ने भ्रष्टाचार, अन्याय से मांगी आज़ादी

'गली बॉय' रिलीज़ होने के कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मेकर्स ने 'आज़ादी' गाने को लॉन्च कर दिया। गाने में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन और सिद्धांत चतुर्वेदी भ्रष्टाचार, अन्याय और भेद-भाव से आज़ादी की मांग कर रहे हैं।

Gully Boy song Azadi out now- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Gully Boy song Azadi out now

'गली बॉय' रिलीज़ होने के कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मेकर्स ने 'आज़ादी' गाने को लॉन्च कर दिया। गाने में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन और सिद्धांत चतुर्वेदी भ्रष्टाचार, अन्याय और भेद-भाव से आज़ादी की मांग कर रहे हैं।

गाने के लाइन ''आज़ादी.हम ले के रहेंगे आज़ादी। तुम कुछ भी कर लो, आज़ादी...'' को जेएनयू स्टूडेंट प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार के स्पीच से लिया गया है।

देखें 'गली बॉय' का गाना 'आज़ादी'...

'आज़ादी' के बारे में बात करते हुए कंपोजर डब शर्मा ने IANS से कहा था- ''आज़ादी सभी भ्रष्टाचारी सिस्टम पर सवाल उठाता है। गाना उस अन्याय के बारे में हैं, जो हम अपनी रोज़ की ज़िंदगी में देखते हैं।''

गाने को डिवाइन और डब शर्मा ने गाया और कंपोज किया है।

'गली बॉय' के दूसरे गाने 'अपना टाइम आएगा', 'असली हिप हॉप' और 'मेरे गली में' लोगों को पसंद आ रहा है। यह फिल्म बॉलीवुड म्यूजिक में पहली बार स्ट्रीट रैप को ला रहा है।

फिल्म को ज़ोया अख़्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।

Also Read:

शाहरुख खान ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से क्यों कहा- 'मैं आपसे बदला लेने आ रहा हूं'

Grammy 2019: एआर रहमान बेटी रहीमा के साथ पहुंचे, शेयर की इवेंट की तस्वीरें

विक्की कौशल ने हरलीन सेठी संग रिश्ता किया कंफर्म

Latest Bollywood News