मुंबई: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट बदल गई है। अब ये फिल्म 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इसे शुजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि रोनी लहरी और शील कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी।
'गुलाबो सिताबो' कठपुतली बहनों की एक प्रसिद्ध जोड़ी है, जोकि उत्तर प्रदेश लोककथाओं का हिस्सा रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। 'गुलाबो सिताबो' शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित है और 'पीकू' फेम जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है।
नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर होगी जबरदस्त टक्कर, 'तानाजी', 'छपाक' और 'दरबार' एक साथ होगी रिलीज
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना का लुक जारी किया गया था। फिल्म के पहले लुक में 76 वर्षीय बिग बी चेहरे पर चश्मा लगाए और सिर पर स्कार्फ बांधे लंबी दाढ़ी में दिख रहे हैं। इस लुक में बिग बी बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं। वहीं, आयुष्मान शर्ट और पैंट पहने एकदम साधारण लग रहे हैं।
इस फिल्म के अलावा बिग बी 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आएंगे। वहीं, आयुष्मान खुराना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखाई देंगे।
Latest Bollywood News
Related Video