अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को ऑनलाइन रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस मूवी में दर्शकों को पहली बार स्क्रीन पर आयुष्मान और बिग बी को साथ देखने का मौका मिला। यह फिल्म किराएदार और मकानमालिक की नोक-झोक पर बनी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक काफी अलग नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस बीच ट्विटर पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
वायरल हो रहे मीम्स में से कुछ ऐसे हैं जिसमें बताया गया है कि लोग गुलाबो सिताबो को अमेजन प्राइम की जगह टेलीग्राम पर देख रहे हैं। क्योंकि फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद लोग फिल्म को टेलिग्राम से डाउनलोड करके देख लेते हैं।
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लागू हुए लॉकडाउन की वजह से मेकर्स ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया था। इसे जूही चतुर्वेदी ने लिखा और शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता रॉनी लाहिड़ी व शील कुमार हैं।
शूजीत सरकार ने फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर कहा था- हम फिल्म बना चुके थे और यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। आमतौर पर, जब मेरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, तो मुझे जल्द से जल्द इसे दर्शकों के सामने पेश करने की बुरी आदत है, यह बात तो है ही, इसके अलावा इस महामारी के चलते भी यह फैसला लेना पड़ा।"