A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड गोविंदा का Bottle Cap Challenge देखकर आप पुराने सारे वीडियो भूल जाएंगे

गोविंदा का Bottle Cap Challenge देखकर आप पुराने सारे वीडियो भूल जाएंगे

90s के सुपरस्टार गोविंदा ने भी बॉटल कैप चैलेंज लिया और उसे पूरा किया है। देखिए वीडियो-

<p>Bottle Cap Challenge</p>- India TV Hindi Bottle Cap Challenge

Bottle Cap Challenge: सोशल मीडिया में नया सियापा शुरू हुआ है, नाम है बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) । इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लोग पैर से बॉटल का ढक्कन खोलते हैं। बॉलीवुड में कई सारे सिलेब्रिटीज ये चैलेंज पूरा कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में गोविंदा का नाम भी जुड़ गया है। 90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने ये चैलेंज बखूबी पूरा किया है। गोविंदा का ये स्टंट देखकर उनके फैन्स हैरान भी हैं और खुश भी। इस उम्र में गोविंदा इतने फिट हैं, वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

गोविंदा ने बॉटल कैप चैलेंज लेते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। यहां देखिए-

बॉलीवुड में इसकी शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो #BottleCapChallenge से खुद को रोक नहीं पाए। अक्षय ने सभी को ये  वीडियो बनाने का चैलेंज दिया और उन्होंने यह  भी बताया कि उन्हें हॉलीवुड एक्टर जेसन स्टेथम से प्रेरणा मिली।

 

अक्षय कुमार के बाद विद्युत जामवाल ने भी बॉटल कैप चैलेंज लिया। विद्युत ने तो एकसाथ 3 बॉटल के ढक्कन खोल दिए। वीडियो में दिख रहा है कि सामने तीन बॉटल्स रखी हुई हैं तीनों में ढक्कन लगा हुआ है और तीनों के ढक्कन एकसाथ विद्युत पैर से खोल देते हैं।

सबसे ज्यादा हैरान किया टाइगर श्रॉफ ने, टाइगर ने बॉटल कैप चैलेंज आंखों में पट्टी बांधकर पूरा किया। यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें-

ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- धर्म आपको...

जजमेंटल है क्या' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना रनौत की रिपोर्टर संग हुई झड़प, लगाया उनके खिलाफ लिखने का आरोप

Birthday Spl: 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर को दिल बैठी थीं नीतू कपूर, प्यार के चक्कर में मां से खाई थी मार

 

Latest Bollywood News

Related Video