गोविंदा (Govinda) का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। वह 55 साल के हो गए हैं। गोविंदा अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ज्यादा फेसम हैं। एक्टर के साथ-साथ वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं। इतना ही नहीं वह राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उन्हें 12 फिल्म फेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन, एक फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड, एक फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन और चार जी सिने अवॉर्ड मिल चुका है। वह 2004-2009 तक सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1986 में 'इल्जाम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। वह लगभग 165 हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
1. गोविंदा के पास कॉमर्स में डिग्री है। खराब अंग्रेजी के कारण उन्हें होटल ताज महल में नौकरी नहीं दी गई थी।
2. गोविंदा ने सुनीता से 11 मार्च 1987 को शादी की थी, लेकिन 5 साल तक उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात छुपा रखी थी।
Govinda with family
3. 1994 में 'खुद्दार' की शूटिंग के समय एक कार एक्सीडेंट में उन्होंने मौत को मात दी थी। इस हादसे में उन्हें बहुत चोट आई थी।
4. उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा', 'ताल' और 'देवदास' जैसी फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं।
5. गोविंदा को प्यार से चीची बुलाते हैं, इस मतलब छोटी उंगली होता है।
6. उन्होंने 'शोला और शबनम', 'हसीना मान जाएगी' और 'आंखें' फिल्म में अपनी आवाज भी दी थी।
Happy Birthday Govinda
7. गोविंदा का नाम नीलम कोठारी और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ चुका है।
8. गोविंदा और सलमान खान के रिश्ते पहले बहुत अच्छे थे, लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा, सलमान से इस बात से नाराज हो गए थे कि उन्होंने 'दबंग' में उनकी बेटी नर्मदा को ब्रेक न देकर सोनाक्षी सिन्हा को दिया था।
9. 2008 में 'मनी है तो हनी है' के सेट पर उन्होंने संतोष राय नाम के एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था।
Latest Bollywood News