नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जल्द ही केन्द्र सरकार फिल्मों की शूटिंग के लिए एसओपी जारी करेगी। इसके साथ ही जावड़ेकर ने यह भी कहा कि फिल्मों के निर्माण को गति देने के लिये सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी। केन्द्रीय सूचना मंत्री ने यह जानकारी 'फिक्की फ्रेम्स 2020' के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने मीडिया और मनोरंजन को साफ्ट पावर बताते हुए कहा कि सबको साथ मिलकर काम करना चाहिये।
जावड़ेकर का कहना था कि कोरोना काल में जो ठहर गया था, उसमें तेजी लाने के लिये सरकार निर्माण के सभी क्षेत्रों जैसे- टीवी सीरियल, फिल्मों के निर्माण, एनिमेशन और गेमिंग को प्रोत्साहित करेगी। इस संदर्भ में जल्दी ही घोषणा की जायेगी।
जावडेकर ने यह भी कहा कि 80 से अधिक विदेशी फिल्म निर्माताओं ने भारत में शूटिंग के लिए एकल खिड़की सुविधा का लाभ उठाया है।
Latest Bollywood News