A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'सूरमा' का नया गाना 'गुड मैन दी लालटेन' लॉन्च

'सूरमा' का नया गाना 'गुड मैन दी लालटेन' लॉन्च

'गुड मैन दी लालटेन' में संदीप सिंह का परिवार उनकी अंतर्राष्ट्रीय सफलता के बाद घर वापसी पर उनका स्वागत करता है। अनुभवी लेखक गुलजार ने इस खूबसूरत गाने के बोल लिखे है, तो वहीं सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गए इस गाने को शंकर अहसान लॉय की तिकड़ी द्वारा संगीत दिया गया है।

<p>सूरमा</p>- India TV Hindi Image Source : PTI सूरमा

मुंबई: हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' के निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गीत 'गुड मैन दी लालटेन' रिलीज कर दिया है। इस गाने में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं।

'गुड मैन दी लालटेन' में संदीप सिंह का परिवार उनकी अंतर्राष्ट्रीय सफलता के बाद घर वापसी पर उनका स्वागत करता है। अनुभवी लेखक गुलजार ने इस खूबसूरत गाने के बोल लिखे है, तो वहीं सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गए इस गाने को शंकर अहसान लॉय की तिकड़ी द्वारा संगीत दिया गया है।

मुख्य भूमिका में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जीवनगाथा पर आधारित है। फिल्म 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News