यह है इतिहास की सबसे हिट फिल्म, कमाए थे लगभग 22,000 करोड़ रुपये
आज से लगभग 80 साल पहले एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसने आज के हिसाब से लगभग 22,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी...
नई दिल्ली: आज जब फिल्मों की कमाई की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले 100 करोड़ क्लब की बात आती है। लेकिन यदि आपसे कोई यह कहे कि आज से लगभग 80 साल पहले एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसने आज के हिसाब से लगभग 22,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो शायद आप चौंक जाएंगे। जी हां, क्लार्क गेबल और विवियन ले की मुख्य भूमिकाओं वाली हॉलीवुड फिल्म 'गॉन विद द वाइंड' को इतिहास की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है और इसने कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाए थे।
1939 में आई फिल्म 'Gone With The Wind' के निर्माण में उस समय 38.5 लाख डॉलर खर्च हुए थे। इस फिल्म ने उस जमाने में 39 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की थी। यदि इस फिल्म के उस जमाने के कलेक्शन को इन्फ्लेशन के हिसाब से बैठाया जाए तो 2014 में इस फिल्म की कमाई लगभग 22,200 करोड़ रुपये बैठती है। कमाई के मामले में यदि इस फिल्म के आसपास कोई फिल्म है तो वह है 'अवतार'। 2009 में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को इंफ्लेशन के हिसाब से बैठाया जाए तो उसकी कमाई लगभग 19,500 करोड़ रुपये बैठती है।
'Gone With The Wind' एक शानदार फिल्म है और दुनिया की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म से जुड़ी कई कहानियां ऐसी हैं जिनपर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। एक-एक रोल के लिए कलाकारों को लेने में कड़ी मशक्कत की गई थी और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो निर्माताओं की मेहनत रंग लाई। यह फिल्म लगभग 25 सालों तक कमाई के मामले में अपने रिकॉर्ड पर जमी रही। यही नहीं, जैसा कि हमने आपको बताया, यदि मुद्रास्फीति की दर को अजस्ट किया जाए तो इस कमाई के मामले में इस फिल्म से आगे आज भी कोई नहीं है।